
सादाबाद 15 नवंबर । हाथरस रोड पर शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में 25 वर्षीय पुष्पेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी शनिवार सुबह परिवार को मिली, जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने दोपहर में हाईवे जाम कर दिया। महिलाओं ने सड़क पर लेटकर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे यातायात बाधित हो गया। पुष्पेंद्र पुत्र हीरालाल, हाथरस शहर के ऊंटगाड़ी मोहल्ले का निवासी था और कॉस्मेटिक सामान की फेरी लगाता था। वह धौलपुर, राजस्थान से मेला करके मोटरसाइकिल से हाथरस लौट रहा था। सादाबाद में पूर्व जिपं अध्यक्ष विनोद उपाध्याय की कोठी के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर चालक बाइक को करीब 100 मीटर तक घसीटता ले गया, जिससे पुष्पेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। रात में ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शनिवार सुबह जब परिवार के लोग सादाबाद थाने पहुंचे और शव दिखाने की मांग की तो पुलिस ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम को भेजा जा चुका है। जब परिजन दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और देखा कि आलू से भरी ट्रॉली से आलू उतारे जा रहे हैं, तो उनका आक्रोश और बढ़ गया। परिजनों ने इसे सबूत मिटाने की कोशिश बताते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। मृतक के परिवार की महिलाएं बच्चों के साथ सड़क पर बैठ गईं और कुछ सड़क पर लेट गईं। मृतक की पत्नी भी अपने बच्चे को लेकर सड़क पर लेट गई, जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस के समझाने पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। करीब 45 मिनट बाद पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। बताया जाता है कि पुष्पेंद्र की शादी चार साल पहले हुई थी।










