
हाथरस 15 नवंबर । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव खेड़ा बरामई निवासी सत्यवीर ने अपनी बेटी मनीष व संजना की शादी अलीगढ़ के सासनी गेट क्षेत्र के मोहल्ला खजानी सिंह निवासी मनीष व मौन्टू के साथ की थी। पिता ने दोनों बेटियों की शांदी में करीब दस लाख रुपए खर्च किए थे। आरोप है कि कुछ दिनों बाद से ही ससुराल के लोग बेटियों को परेशान करते हुए अतिरिक्त दहेज में एक-एक लाख रुपए और एक एक बाइक दोंनों दामाद मांगने लगे। बेटियों सहन करतीं रहीं। एक बेटी ने बेटी और दूसरी बेटी ने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद दोनों बेटियों को ससुराल के लोग परेशान करने लगे। आरोप है कि ससुराल के लोग दोनों बेटियों को पहने हुए कपड़ों में मायके छोड़ गए। ससुराल के लोगों पर आरोप है कि दोनों बेटों को एक-एक लाख रुपए व एक एक बाइक दो, नहीं तो अपनी बेटियों को घर पर रखे। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।









