
हाथरस 15 नवंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के तालाब ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर कूड़े में कटे पड़े अज्ञात शख्स के हाथ को देख लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। यहां पर सिविल और जीआरपी पुलिस पहुंच गई। आस-पास के लोगों ने जानकारी जुटाई। यहां पर थाना जीआरपी पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कटे हुए हाथ को अपने साथ ले गई। जीआरपी ने कटे हुए हाथ का सेम्पल लेकर डीएनए जांच के लिए भेजा है। जीआरपी थाना प्रभारी सुयस सिंह चंद्रेल ने बताया कि कटा हुआ हाथ रेलवे ट्रेक पर मिला था। उसका सेम्पल लेकर डीएनए जांच के लिए भेजा है, ताकि अगर कोई आता है तो उसका मिलाकर कर पहचान कराई जा सके।









