Hamara Hathras

Latest News

 

सादाबाद 18 नवंबर । नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर देव गार्डन से एकता पदयात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार की बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य शामिल हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने की, जबकि संचालन सुनील गौतम द्वारा किया गया। शुरुआत में आयोजित भव्य सभा में सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बेबी रानी मौर्य ने कहा कि सरदार पटेल का राष्ट्रनिर्माण में योगदान अतुलनीय है। उनकी अदम्य इच्छाशक्ति और देश की एकता को बनाए रखने के प्रयासों को सदा याद रखना चाहिए। उन्होंने सरदार पटेल को देश की एकता का सूत्रधार बताते हुए उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश के एकीकरण में सरदार पटेल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही, इसी कारण उन्हें “लौह पुरुष” की उपाधि दी गई। जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने युवाओं का आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत बनाएं। एकता पदयात्रा सादाबाद के विभिन्न बाजारों से होकर गुज़री, जहाँ लोगों ने पुष्प वर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया। यात्रा कई पड़ावों से होती हुई चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थल पर पहुंची, जहाँ जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया। इसके बाद पदयात्रा पुनः प्रारंभ होकर संपन्न हुई। यात्रा में विभिन्न विद्यालयों के छात्र, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, एनसीसी कैडेट, व्यापारी, किसान, महिलाएँ सहित समाज के सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिकंद्राराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, सादाबाद विधायक गुड्डू चौधरी, प्रीति चौधरी, महेंद्र सिंह आचार्य, चेयरमैन सादाबाद हेमलता अग्रवाल, चेयरमैन हाथरस श्वेता दिवाकर, ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, रामकिशन सिंह, हरीश सेंगर, राजेंद्र चौधरी, राधा रमन अग्रवाल, हरस्वरूप वर्मा, अंकुश गौड़, अरुण चौधरी, लक्ष्मण प्रधान, अंशुल शर्मा, सूरज शाह, बबलू पाराशर, ओमवीर प्रधान, हरकेश पहलवान, चंद्रवीर चौधरी, भोला सिंह रावत, अनुज चौधरी, प्रवीण कुमार, तपन जोहार, मनोज सोनी, संदीप शाह, डॉ. अशोक, दिलीप मित्तल, कमल उपाध्याय, शब्बीर अहमद, शेर पहलवान, डब्बू पाराशर, जगविंदर चौधरी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page