सिकंदराराऊ (हसायन) 15 नवंबर । कोतवाली क्षेत्र के गांव मथुरापुर में प्राथमिक विद्यालय की कक्षा पांच की छात्रा के साथ कथित रूप से एक शिक्षक द्वारा की गई मारपीट का मामला आठ दिन बाद नया मोड़ ले चुका है। घटना 8 नवंबर शनिवार की बताई जा रही है, जब छात्रा प्रिया (उम्र 12 वर्ष) को विद्यालय में झाड़ू लगाने और पानी भरने से मना करने पर शिक्षक ने जियोमेट्री बॉक्स चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। पीड़ित छात्रा के परिजनों के अनुसार मारपीट के बाद शिक्षक विद्यालय बंद कर सीधे अपने घर चले गए। घर पहुंचने पर प्रिया ने अपनी मां सपना देवी और अन्य परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और अपने शरीर पर बने चोटों के निशान दिखाए, जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो उठे।छात्रा की मां जब अगले दिन विद्यालय पहुंचीं तो विद्यालय बंद मिला। सोमवार और मंगलवार को भी आरोपी शिक्षक विद्यालय में नहीं मिला। परिजनों का आरोप है कि बुधवार को जब सपना देवी विद्यालय पहुंचीं तो शिक्षक शराब के नशे में था और धमकी देते हुए बोला कि यदि किसी से शिकायत की या थाने गई तो वह छात्रा प्रिया के साथ ऐसा करेगा कि वह कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी। इसी बात को लेकर छात्रा के माता-पिता और शिक्षक के बीच विवाद बढ़ गया, जिसके बाद शिक्षक ने उल्टा छात्रा के पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। आरोपी शिक्षक के इस कदम से आहत परिजन अब न्यायिक कार्रवाई की मांग को लेकर सक्रिय हो गए हैं।
शनिवार को घटना के आठ दिन बाद पीड़िता प्रिया के परिजन प्रजापति समाज के पदाधिकारियों और ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ लिखित तहरीर दी। सपना देवी ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्री के साथ की गई मारपीट पूरी तरह गैरकानूनी और अमानवीय है, लेकिन शिक्षक ने खुद को बचाने के लिए उल्टा छात्रा के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराकर भारी दबाव बनाने की कोशिश की है। प्रजापति समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एसएसआई को तहरीर सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी से औपचारिक शिकायत करेंगे और कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। ग्रामीणों एवं समाज के लोगों ने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा के साथ इस तरह का खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।