सिकंदराराऊ (हसायन) 15 नवंबर । कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव धुबई में एक पशु पालक के द्वारा घर के पीछे पशुओ के लिए रखे सूखे चारे के लिए छह बीघा धान के पुआल में आग लग गई।धान की पुआल में लगी हुई आग लगने के बाद पशु पालक के द्वारा कोतवाली पुलिस व सलेमपुर पुलिस चौकी को पुआल में आग लगने की जानकारी दी।पुलिस ने पुआल में आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल अग्निशमन विभाग फायर बिग्रेड के दमकल कर्मचारियो को सूचना देकर अवगत कराया।अग्निशमन फायर विभाग के दमकल कर्मियो ने मौके पर पहुंचकर पुआल में लग रही आग पर पानी की बौछार कर काबू पाया।घटना के बाद पीडित के द्वारा कोतवाली में कोई लिखित तहरीर नही दी गई।पीडित पशु पालक ने किसी अज्ञात व्यक्ति पर धान की पराली में आग लगाकर पशुओ का सूखा चारा नष्ट करने का आरोप लगाया है।राहुल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी धुबई कस्बा हसायन में वस्त्र भंडार की दुकान का संचालन करते है।राहुल के दुकान के लिए चले आने के बाद राहुल के घर के पिछवाडे दीवार के सहारे पशुओ के लिए रखी हुई सूखे चारे के रूप में धान की बचत पुआल पराली में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी।आग लगने से पराली पुआल सूखा चारा नष्ट हो गया।पीडित राहुल ने बताया कि सर्दी के मौसम में पशुओं के लिए सूखा चारा की व्यवस्था करने के लिए दो हजार रूपए बीघा के हिसाब से छह बीघा धान की पुआल को खरीदकर घर के पीछे रख दिया था।किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके घर के पीछे रखे पशुओ के सूखे चारा पुआल में आग लगा दी।पुआल में आग लगने से पशुओ केे लिए सूखे चारा का संकट गहरा जाने से पीडित काफी परेशान हो गया।