
हाथरस 15 नवंबर । आज शहर के बागला महाविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभाग में एम.एससी. प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) महावीर सिंह छौंकर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने पर विशेष जोर दिया। महाविद्यालय के मुख्य अनुशासन अधिकारी एवं जन्तु विज्ञान विभाग के प्रो. (डॉ.) राजेश कुमार, डॉ. प्रेमप्रकाश ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। जन्तु विज्ञान विभाग के डॉ. जी सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा विभाग की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर डॉ. माधुरी दीक्षित ने भी अपने विचार रखे। छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में अरुण गुप्ता, केके शर्मा, विकास शिखरवार, ईशान शर्मा, राजीव अग्रवाल, कुलप्रकाश, मुकेश पाठक, दीपक आदि उपस्थित रहे।









