
सिकंदराराऊ 15 नवंबर । थाना सिकंदराराऊ पुलिस ने 14 नवंबर 2025 को अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए टोडरपुर–पोरा मार्ग से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकंद्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में की गई। मुखबिर की सूचना पर की गई घेराबंदी के दौरान पुलिस ने सूरजपाल पुत्र भूदेव सिंह निवासी दौकेली थाना सिकंदराराऊ को पकड़ा, जिसके कब्जे से 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई। बरामदगी के बाद आरोपी के विरुद्ध थाना सिकंद्राराऊ में मु.अ.सं. 508/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा सहित थाना सिकंद्राराऊ की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।














