
सादाबाद 15 नवंबर । तहसील समाधान दिवस के पश्चात दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल योजना के अंतर्गत सादाबाद तहसील परिसर में बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक सादाबाद प्रदीप कुमार, जिलाध्यक्ष श्याम सिंह, जिलाधिकारी अतुल वत्स एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने 10 दिव्यांगजन लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं तथा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने कार्यक्रम में कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और बाधामुक्त वातावरण उपलब्ध कराना है। बैटरी चालित ट्राईसाइकिल मिलने से दिव्यांगजनों के जीवन में सुगमता आएगी और वे अधिक स्वतंत्रता के साथ अपने दैनिक कार्य कर सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान मा. जिलाध्यक्ष श्याम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, लाभार्थी एवं प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार उपस्थित रहे।









