
सादाबाद 15 नवंबर । सादाबाद तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विधायक सादाबाद प्रदीप कुमार, जिलाधिकारी अतुल वत्स व पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने संयुक्त रूप से जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना। जनसुनवाई के दौरान विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने की है और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित करें। वहीं जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि संपूर्ण समाधान दिवस का प्रमुख उद्देश्य जनसमस्याओं का तत्काल और गुणवत्तापूर्ण समाधान है। उन्होंने शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर या फिर विवाद की स्थिति में स्थलीय जांच कराने के निर्देश दिए। डीएम ने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने अथवा शिकायत के बार-बार प्रस्तुत होने पर दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सीएमओ को दिव्यांगजनों के प्रमाणपत्र की वैधता बढ़ाने के लिए सत्यापन अभियान चलाने व भूमि विवाद संबंधी मामलों में लेखपालों को तुरंत मौके पर भेजकर समाधान कराने के निर्देश दिए। समाधान दिवस के दौरान सादाबाद तहसील में प्राप्त 61 में से 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों को विभागीय अधिकारियों को सौंप दिया गया। इसके अतिरिक्त तहसील सिरसागंग में 54 में से 03, तहसील हाथरस में 53 में से 05 तथा तहसील सासनी में 18 में से 02 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कोई भी फरियादी कार्यालय से निराश होकर न लौटे और पारदर्शिता के साथ नियमानुसार न्याय दिलाया जाए। इस अवसर पर मा० जिलाध्यक्ष श्याम सिंह, सीडीओ पी.एन. दीक्षित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।









