
हाथरस 15 नवंबर । आज प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार बीएएमएस कोर्स सत्र 2025-26 में प्रवेशित छात्र-छात्राओं का आयुप्रवेशिका कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बोर्ड ऑफ आयुर्वेदा, नई दिल्ली के सदस्य वैद्य अतुल वार्ष्णेय एवं संस्था के चेयरमैन डॉ. पी.पी. सिंह द्वारा माँ सरस्वती तथा भगवान धनवंतरी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में नवप्रवेशित छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आयुर्वेद में प्रवेश लेना अत्यंत सराहनीय कदम है, क्योंकि इस क्षेत्र में जीविकोपार्जन के साथ-साथ समाज सेवा के व्यापक अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने चिकित्सा, औषधीय निर्माण एवं आयुर्वेदिक रिसर्च जैसे क्षेत्रों में देशहित व समाजहित में कार्य करने की प्रेरणा दी तथा अनुशासन और मेहनत को सफलता का सूत्र बताया। कार्यक्रम में छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा सामूहिक वंदे मातरम गान तथा सांस्कृतिक व देशभक्ति से जुड़ी प्रस्तुतियाँ दी गईं। इसी अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा संस्था की प्रवक्ता डॉ. मनोरमा राजपूत द्वारा लिखित “मेंटल हेल्थ आयुर्वेदा” पुस्तक का विमोचन भी किया गया। आयुप्रवेशिका कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा एक सामूहिक रैली भी निकाली गई, जिसमें डिप्टी डायरेक्टर डॉ. भरत शर्मा, प्राचार्या डॉ. सरोज गौतम, उपप्राचार्या डॉ. निधि सचान सहित सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर चेयरमैन डॉ. पी.पी. सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।









