
हाथरस 14 नवम्बर । बिहार में एनडीए की सरकार बनने की खुशी में आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय, गौशाला रोड हाथरस पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जमकर उत्सव मनाया। भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के नेतृत्व में ढोल–नगाड़े बजवाकर, मिष्ठान वितरण कराते हुए और आतिशबाजी चलाकर बिहार विजय उत्सव मनाया गया। पूरे कार्यालय परिसर में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आगरा एमएलसी विजय शिवहरे, सांसद अनूप प्रधान बाल्मीकि, विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, विधायक अंजुला सिंह माहौर, नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने बिहार में एनडीए की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और अच्छे शासन का परिणाम बताया। उत्सव में भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से रूपेश उपाध्याय, हरीश सेंगर, मथुरा प्रसाद गौतम, सुनील गौतम, भीकम सिंह चौहान, भोला सिंह रावत, योगेंद्र सिंह गहलोत, सुनीता वर्मा, मुकेश चौहान, प्रदीप शर्मा, मूलचंद वार्ष्णेय, सुनील सिंह, गजेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, सचिन दीक्षित, कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय, मुकेश सोनी, मोहित उपाध्याय, शिवदेव दीक्षित, राजकुमार जैन, मनोज कुशवाहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में एनडीए की जीत राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की जीत है। सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया।














