
हाथरस 14 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में “यातायात माह-2025” के तहत शुक्रवार 14 नवंबर को जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुरसान थाना प्रभारी द्वारा एसपीएस स्कूल में तथा यातायात पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत श्री दौलत राम बारहसैनी इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। पुलिस टीम ने सभी को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण यातायात नियमों की अनदेखी है। इसलिए वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नियंत्रित गति, नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन से दूरी, स्टंट बाइकिंग से बचने तथा वाहनों में काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हॉर्न, मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करने की अपील की गई। छात्रों को यह भी बताया गया कि वाहन की क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएँ और गलत दिशा में वाहन न चलाएँ। पुलिस टीम ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और जन-धन की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को पैम्पलेट्स भी वितरित किए गए, जिनमें सभी आवश्यक यातायात नियम विस्तार से उल्लेखित हैं। पुलिस ने सभी से “यातायात माह” को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील भी की।














