
हाथरस 14 नवम्बर । दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज चिल्ड्रन्स डे का आयोजन किया गया। विद्यालय में बाल दिवस के उपलक्ष्य में कई सारी एक्टिविटीज का आयोजन किया गया। इस दिन स्कूलों, शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों में बच्चों के लिए खास कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक आयोजन होते हैं। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विशेष सभा के माध्यम से चिल्ड्रन्स डे के बारे में विविध जानकारी देने का प्रयास किया। इसके अन्तर्गत छात्रों ने सुविचार, भाषण, आदि प्रस्तुत कर इस दिवस के महत्त्व से अवगत कराया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्हे बच्चों ने विविध अन्दाज़ में अपनी उपस्थिति को दर्ज़ कराई। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा कई कार्यक्रम व खेल आयोजित किए गए जैसे क्रिकेट, बास्केटबाॅल, नैतिक मूल्यों व प्रेरणा देनी वाली बाल फिल्में दिखाई गई इत्यादि जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया । सौ प्रतिशत छात्रों के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व स्टाफ़ मेम्बर्स ने भी जमकर लुत्फ़ उठाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीना चक्कु ने कहा कि बाल दिवस हर उस मासूम मुस्कान का उत्सव है जो देश का आने वाला कल हैं और कहा कि सभी बच्चों में अलग-अलग प्रतिभा होती है और उस प्रतिभा को निखारने के लिए आवश्यक है कि उन्हें समय-समय पर उचित मंच प्रदान किया जाए ताकि वे अपने लक्ष्य तक पहुँच सकें।