
हाथरस 14 नवम्बर । संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज में आज बाल दिवस के अवसर पर जूनियर और सीनियर दोनों विंगों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू के छवि-चित्र पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर प्रकाश डिसूजा और फादर जॉर्ज पॉल द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर बच्चों का मनोरंजन किया। मंच पर प्रस्तुत हुए गीत, नृत्य और लघु अभिनय कार्यक्रमों ने बच्चों को खूब आनंदित किया। प्रधानाचार्य फादर प्रकाश डिसूजा ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि “बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। उनका सही विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। बाल दिवस पर हम बच्चों के अधिकारों, शिक्षा और उनके समग्र विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराते हैं।” उन्होंने सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएँ भी दीं। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों और बच्चों के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया, जिसे देखने के लिए विद्यालय परिसर में मौजूद सभी बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए। रोमांचक मुकाबले का सभी ने भरपूर आनंद लिया।