हाथरस (मुरसान) 14 नवम्बर । आरबीएस पब्लिक स्कूल मुरसान में आज बाल दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खेल दिवस का भी शानदार मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक रजनेश कुमार, सोनिया सिंह और प्रधानाचार्य राजेश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उद्घाटन के दौरान निदेशक सोनिया सिंह और प्रधानाचार्य भी बच्चों के साथ मार्च में शामिल हुए और उनका उत्साह बढ़ाया। इस मनोरंजक और ऊर्जा से भरे आयोजन में सभी शिक्षकगण भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। निदेशक रजनेश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए उपदेश दिए और उन्हें देश का भविष्य बताते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही, प्रधानाचार्य राजेश यादव ने भी बच्चों को संबोधित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अनुशासन और खेल भावना के महत्व पर ज़ोर दिया। यह दिन बच्चों के लिए यादगार रहा, जिसमें शिक्षा और खेल का सुंदर सामंजय देखने को मिला।