
हाथरस 14 नवम्बर । ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल रूहेरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा दिए गए उपहार रहे, जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना एवं पं. जवाहरलाल नेहरू जी को श्रद्धांजलि अर्पित करके की गई। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएँ और विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। विद्यालय के प्रबंध समिति, प्रधानाचार्य श्री सुनील पचैरी एवं उपप्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका शर्मा ने बताया कि बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों में आनंद, रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं मनोज कुमार, गिरीश कुमार, हिमांशी, आलोक कुमार, कविता, खुशबू, अंकुर शर्मा, राजेश शर्मा, रवि कुमार, देवेश शर्मा, नीतू सिंह, रश्मि, स्नेहा, शमीम अहमद, मनोज शर्मा आदि — ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सहयोग किया। बाल दिवस का यह आयोजन सभी छात्र-छात्राओं के लिए हर्ष, उत्साह और रचनात्मक सीख से भरपूर रहा।














