
अलीगढ़ 13 नवम्बर । मंगलायतन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च के निदेशक प्रो. दिनेश पांडेय द्वारा लिखित पुस्तक “बेसिक्स ऑफ रिसर्च मेथड्स एंड अप्रोचेज” का विमोचन किया गया। पुस्तक का विमोचन प्रति कुलाधिपति प्रो. पन्नालाल रमैया और कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने किया। इस अवसर पर प्रति कुलाधिपति ने कहा कि यह पुस्तक शोध के क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों, विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी और मार्गदर्शक सिद्ध होगी। कुलपति ने कहा कि यह पुस्तक शोध कार्य के हर चरण विषय चयन, डेटा संग्रहण, विश्लेषण, परिणाम प्रस्तुति और भविष्य के शोध की दिशा को सरलता और स्पष्टता से प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक न केवल शोधार्थियों के लिए उपयोगी है, बल्कि यह शिक्षकों को भी अनुसंधान शिक्षण के बेहतर तरीकों को समझने में सहायता करेगी। लेखक प्रो. पांडेय ने पुस्तक की रूपरेखा और उसमें शामिल अध्यायों का संक्षिप्त परिचय दिया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान जब अकादमिक गतिविधियां सीमित थीं, उस समय उन्होंने इस पुस्तक को संकलित किया। पुस्तक में शोध की मूल अवधारणाओं, गुणात्मक और मात्रात्मक शोध विधियों, सैम्पलिंग, डेटा विश्लेषण, रिपोर्ट लेखन, और शोध नैतिकता जैसे विषयों को विस्तार से समझाया गया है। इस अवसर पर कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, डीन रिसर्च प्रो. रविकांत, प्रो. महेश शर्मा, प्रो. दीपशिखा सक्सेना आदि उपस्थित रहे। उपस्थित विद्वानों ने प्रो. पांडेय को उनके इस शैक्षणिक योगदान के लिए शुभकामनाएं दीं।












