
हाथरस 13 नवंबर । कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड स्थित एक गांव की रहने वाली इंटर कॉलेज की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। परिवार के लोगों को उसकी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता सता रही है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, छात्रा दो दिन पहले सुबह करीब नौ बजे कॉलेज पढ़ने के लिए घर से निकली थी, लेकिन स्कूल खत्म होने के बाद वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारी व परिचितों के यहां तलाश की, मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा। छात्रा की सहेलियों से जानकारी मिली कि उसे इगलास क्षेत्र का एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। यह जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया और अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने छात्रा के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम छात्रा और आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है।












