
हाथरस 13 नवंबर । थाना मांट क्षेत्र के जनकपुर निवासी वीरपाल पुत्र ओंकार देर रात अपनी बाइक से इगलास रोड स्थित गांव बुधू में अपनी ससुराल जा रहा था। इसी दौरान मुरसान क्षेत्र के गांव जवार के निकट अचानक उसकी बाइक एक गोवंश से टकरा गई। हादसे में गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वीरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर नेशनल हाईवे की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल वीरपाल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। कई घंटों बाद उसकी पहचान हो पाई, जिसके बाद उसके परिजन अस्पताल पहुंचे। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है, उसे उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि वीरपाल राजमिस्त्री का काम करता है।












