
सादाबाद 13 नवंबर । क्षेत्र के गांव नगला मोजी में तीन महीने के मासूम की सर्दी-बुखार से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी बादल का तीन माह का बेटा बाबू कुछ दिनों से सर्दी और बुखार की चपेट में था। परिवार ने स्थानीय स्तर पर उसका उपचार कराया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। कल देर रात्रि की आधी रात को अचानक बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। परिजन उसे अचेत अवस्था में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को घर ले गए। गांव में मासूम की मौत से शोक की लहर है।












