
सासनी 13 नवंबर | यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत कोतवाली परिसर में एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के प्रति सजग बनाना था। इस नाटक के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों को उजागर किया गया और यह संदेश दिया गया कि सुरक्षित व्यवहार अपनाकर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में सीमैक्स स्कूल के छात्रों ने विशेष रूप से लोगों को हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने, कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, मोबाइल पर बात न करने, नशे में वाहन न चलाने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने का संदेश दिया। इस अवसर पर सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि नुक्कड़ नाटक और जनसभाओं के माध्यम से लोगों को लगातार जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय नियमों का पालन करना ही सुरक्षित यात्रा की कुंजी है। कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार, आकाश कुमार और जितेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।












