सिकंदराराऊ (हसायन) 13 नवंबर । कस्बा कस्बा के इन्द्रनगर सिकतरा सलेमपुर मार्ग पर पिछले कई वर्षो से हो रहे गंदे प्रदूषित पानी के जलभराव की स्थिति हो जाने से परेशान नगर व देहात क्षेत्र के वाशिन्दों की समस्या को दूर कराए जाने के लिए कस्बा के लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बैठ गए।दो दिन से जलभराव की समस्या को दूर कराए जाने के लिए धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो व कस्बा के वाशिंदो की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ ने मौके पर पहुंचें।उपजिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ संजय सिंह ने इन्द्रनगर सिकतरा मार्ग पर बनी हुई नाली में गंदगी व जलभराव को देखकर तत्काल साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए।उपजिलाधिकारी सिकन्द्राराऊ संजय सिंह ने जलभराव होने के कारण जलप्लावन की समस्या को लेकर जलभराव की निकासी कराए जाने को लेकर मुख्य मार्ग पर हुए जलभराव का निरीक्षण करते हुए प्रदर्शन कार्यों को संतुष्ट किया।एसडीएम संजय सिंह ने इन्द्रनगर सिकतरा रोड के दोनों साइड में जेसीबी से छोटा नाल बनाकर पानी निकासी की व्यवस्था के निर्देश नगर पंचायत अध्यक्ष के पति पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सेठ ओमप्रकाश यादव को दिए।और शीघ्र जेसीबी मंगा कर क्षेत्रीय लेखपाल की उपस्थिति में रोड पर भरे हुए गंदे पानी की आगे निकासी कराए जाने की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए।इसे लेकर कई बार उप जलाधिकारी ने विरोध कर रहे लोगों को निर्देश दिया कि फिलहाल पानी निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था का निर्देश दिया गया है। इसका स्थाई मूल इस रोड से कस्बे से तालाब की तरफ निकासी का साधन करने के लिए बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित करके शासन को भेज दिया गया है।जो इस साइड का सभी पानी दूसरी साइड में निकलने की व्यवस्था की जा रही है।फिलहाल ग्रामीण और जनता की समस्या को मद्देनजर नजर रखते हुए फिलहाल रोड के दोनों और पानी निकासी का वैकल्प निर्देश दिया गया है।साथ ही उन्होंने हसायन कोतवाल को निर्देश दिया कि उक्त कार्य में कोई भी व्यवधान करने आता है तो वैधानिक कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की जाए।साथ ही उप जिलाधिकारी द्वारा इस मार्ग पर वैधानिक तरीके से चल रहे स्विमिंग पूल को भी सीज करने के निर्देश दिए।एसडीएम सिकंदराराऊ संजय सिंह के निर्देश के अनुसार नगर पंचायत के कर्मचारियो के द्वारा दो जेसीबी मंगवाकर रोड के दोनों तरफ पानी निकासी के लिए अस्थाई नाला बनाकर कार्य करना शुरू कर दिया गया।जिससे प्रदर्शनकारियों के द्वारा एसडीम की निर्देश पर धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया गया।जो जेसीबी से नल की खुदाई का कार्य देर शाम तक कार्य चल रहा था।
Check latest article from this author !
मंगलायतन विश्वविद्यालय में क्लबों ने आयोजित किए प्रेरणादायक कार्यक्रम
November 13, 2025
मंगलायतन विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
November 13, 2025
Related Posts
Recent Posts
मंगलायतन विश्वविद्यालय में क्लबों ने आयोजित किए
November 13, 2025
मंगलायतन विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का
November 13, 2025
मुरसान में एएनएम का किया तबादला, आशा
November 13, 2025
मुरसान : मारपीट के आरोप में चार
November 13, 2025
मुरसान : गांव में शिविर लगाकर लोगों
November 13, 2025
Weather
Hathras
12:44 am,
Nov 14, 2025
clear sky
23 %
1013 mb
9 mph
Wind Gust:
9 mph
Clouds:
6%
Visibility:
10 km
Sunrise:
6:39 am
Sunset:
6:20 pm
Weather from OpenWeatherMap












