सिकंदराराऊ (हसायन) 13 नवंबर । स्वास्थ्य विभाग के कार्यवाहक कार्य प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों कल बुधवार की देर शाम को आकस्मिक औचक निरीक्षण किया। कार्यवाहक कार्य प्रभारी मुख्यचिकित्साधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के कई स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निरीक्षण से संबधित प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए अवगत कराया।डा.राजीव राॅय मुख्य चिकित्साधिकारी, हाथरस के द्वारा हाथरस जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिग्त कल यानि 12 नवंबर को रात्रि 7ः30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, महौ एवं हसायन का औचक निरीक्षण किया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महौ पर निरीक्षण के समय शैलेन्द्र सिंह फार्मासिस्ट, कु0 प्रियंका कुमारी स्टाफ नर्स एवं देवेन्द्र कुमार स्वीपर कम चौकीदार उपस्थित मिले।डा.साहब सिंह प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र महौ एवं इमरजेंसी ड्यूटी रोस्टर अनुसार कार्यरत डा.अभिषेक राघव अनुपस्थित मिले।डा.साहब सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा व्हाॅटसएप के माध्यम से रात्रि 08ः23 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महौ पर उपस्थिति की फोटो उपलब्ध कराई गई।चिकित्सालय में साफ-सफाई व्यवस्था अति सुदृढ़ नहीं पाई गई।एन.बी.एस.यू.कक्ष का निरीक्षण करने पर संज्ञान में आया कि एन.बी.एस.यू.कक्ष में प्रकाश की व्यवस्था नहीं है।सीएचसी महौं पर उपस्थित स्टाफ नर्स कुमारी प्रियंका द्वारा बताया गया कि कक्ष में आज ही लाईट खराब हो गई है,जिसे तत्काल बदलवाने हेतु निर्देशित किया गया।उपस्थित स्टाफ से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बने सरकारी आवासों के विषय में जानकारी की गई स्थिति संतोषजनक मिली।इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया गया,जिसमें कोई मरीज भर्ती नहीं मिला।उपस्थित स्टाफ को वार्डों में बैडों पर रोस्टर अनुसार चादर बदलवाने हेतु निर्देशित किया गया।उपस्थित स्टाफ नर्स से मरीजों के डाईट रजिस्टर के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि मरीजों को दलिया एवं नियमानुसार डाईट दी जाती है।प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महौ को इमरजेंसी ड्यूटी में अनुपस्थित डा.अभिषेक राघव चिकित्साधिकारी से अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्राप्त किए जाने हेतु आदेशित किया जाता है,एवं अग्रिम आदेशों तक डा.अभिषेक राघव चिकित्साधिकारी के संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने तक दिनांक- 12.11.2025 के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाती है।सीएमओ डा.राजीव रॉय ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को पुनः निर्देशित कर सीएचसी मुख्यालय पर ही निवास करने के लिए कहा।सीएमओे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हसायन में निरीक्षण के समय दीपा सिंह स्टफ नर्स,डा.ए.के.सिंह चिकित्साधिकारी एवं वीरेन्द्र-फार्मासिस्ट,लवकुश-वा












