
सासनी 13 नवंबर | क्षेत्र के उप डाकघर में खाताधारकों की लाखों रुपये की जमा पूंजी के गबन का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने बताया कि वे वर्षों से अपने खाते में राशि जमा करते रहे, मगर खाते से रकम रहस्यमय तरीके से गायब होती रही। कुछ पीड़ित अब खुलकर धोखाधड़ी की दास्तां सुना रहे हैं, जबकि कई ग्रामीण अब भी चुप हैं, इस उम्मीद में कि शायद उनकी मेहनत की कमाई उन्हें वापस मिल जाए। गांव बांधनू में केजीडब्ल्यू नाम से संचालित उप डाकघर की एक शाखा गांव चंदैया में भी चल रही थी। आरोप है कि यहां तैनात निवर्तमान उप डाकपाल कुलदीप ने खाताधारकों की राशि को जमा करने के बजाय गबन कर लिया। ग्रामीणों ने डाक विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया कि शाखा पर कई फर्जी निकासी और गलत प्रविष्टियों के मामले सामने आए हैं। विभागीय जांच में आरोप सही पाए जाने पर कुलदीप को करीब 15 दिन पहले पद से हटा दिया गया और जांच प्रारंभ कर दी गई, हालांकि अभी तक मामला पुलिस तक नहीं पहुँचा है। ग्रामीण छोटे लाल ने बताया कि उनके आरडी पूरी हो गई थी और राशि सेविंग खाते में ट्रांसफर हुई थी, लेकिन जब खाते की जांच कराई तो सारे पैसे गायब थे। इसी तरह पीड़िता नगमा बेगम ने कहा कि उनके परिवार के चार खाते इस पोस्ट ऑफिस में हैं, जिनमें से 36 हजार, 44 हजार और दो खातों से सात-सात हजार रुपये निकाले जा चुके हैं। वहीं अविनाश कुमार नामक ग्रामीण ने बताया उन्होंने मैंने सुकन्या योजना के तहत तीन हजार रुपये जमा कराए थे, लेकिन न तो पासबुक में प्रविष्टि की गई और न ही पैसे जमा किए गए। ऐसे लगभग 50 से 60 लोग हैं, जो इस धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी उप डाकपाल कुलदीप के परिजनों ने बातचीत के दौरान यह आश्वासन दिया है कि सभी उपभोक्ताओं की राशि वापस की जाएगी। इस मामले में पोस्ट मास्टर बांधनू योगेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। कितनी रकम का गबन हुआ है, यह जांच के बाद स्पष्ट होगा। संबंधित कर्मचारी को निलंबित कर शाखा से हटा दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई न हुई तो पीड़ित ग्रामीण पुलिस में सामूहिक शिकायत दर्ज कराएंगे। मामले की जांच फिलहाल विभागीय स्तर पर जारी है।












