Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 13 नवंबर | दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज यूपी-112 की टीम ने विद्यालय में जन-जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। अभियान का उद्देश्य सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ाना और आम लोगों से संवाद स्थापित करना था। ‘जन-जागरूकता की बात, जन-जन के साथ’ थीम पर आधारित इस अभियान के तहत बृहस्पतिवार दिल्ली पब्लिक स्कूल विद्यालय में यूपी-112 टीम ने छात्रों से सीधा संवाद किया। टीम ने सुरक्षा, सहायता, त्वरित पुलिस सेवा और आपातकालीन स्थितियों में 112 नंबर के महत्व पर प्रकाश डाला। लखनऊ से आए यूपी-112 के निरीक्षक अमित कुमार श ुक्ला व निरीक्षक केडी शर्मा 1⁄4प्रभारी डायल 112 ने अपनी टीम सहित नुक्कड़ नाटक टीम के सदस्यों ने महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं । टीम ने सड़क दुर्घ टना, छेड़खानी, बुजुर्गों को सहायता और घरेलू हिंसा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए। यह बताया कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक 112 पर कॉल करने वाली महिलाओं को एस्कॉर्ट सेवा प्रदान की जाती है । साधन उपलब्ध न होने पर मुख्यालय को सूचित कर भी यह सेवा ली जा सकती है । विद्यालय की प्रधानाचार्या नीना चक्कू ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यूपी-112 टीम का यह जागरूकता अभियान जन-जन तक पहुँचने का लक्ष्य रखता है और वे इसे सफलतापूर्वक हासिल भी कर रहे हैं । अन्त में आये सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page