Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 13 नवंबर । श्री दौलतराम बारहसैनी इंटर कॉलेज के 73वें स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थापक एवं प्रमुख शिक्षाविद् स्वर्गीय मक्खन लाल गुप्त को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर.पी. कौशिक ने की। उन्होंने कहा कि स्व. मक्खन लाल गुप्त ने उस समय हाथरस में शिक्षा का दीप जलाया, जब यहां शिक्षण संस्थानों का अभाव था। साधनहीन परिस्थितियों में भी उन्होंने शिक्षा के प्रसार को अपना जीवन उद्देश्य बनाया। वर्ष 1944 में मैंडू रोड पर वी.सी. झूरिया हायर सेकेंड्री स्कूल, 1948 में बारहसैनी (अक्रूर) इंटर कॉलेज और 13 नवम्बर 1952 को अपने पूज्य पिता श्री दौलतराम जी की स्मृति में श्री दौलतराम बारहसैनी इंटर कॉलेज की स्थापना की। स्व. मक्खन लाल गुप्त ने संस्थापक प्रधानाचार्य के रूप में न केवल शिक्षा को नई दिशा दी, बल्कि निर्भय और तरुण जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों, न्यायाधीश विजेंद्र सिंह व विजय राजे सिसौदिया, तथा कद्दावर नेता रामवीर उपाध्याय जैसे व्यक्तित्वों को भी तैयार किया, जिन्होंने देश-विदेश में हाथरस का नाम रोशन किया। प्रबंध समिति सदस्य डॉ. डी.के. जैन ने बताया कि स्व. मक्खन लाल गुप्त की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाए रखने हेतु उनके सुपुत्र स्वतंत्र कुमार गुप्त द्वारा श्याम कुंज में सीबीएसई से संबद्ध श्री मक्खन लाल दयावती पब्लिक इंटर कॉलेज की स्थापना की गई है, जो अपनी उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था के लिए जनपद में विशिष्ट स्थान रखता है। कार्यक्रम में पं. रूपराम शर्मा, अशोक कुमार गुप्त, बनवारी लाल गोस्वामी एवं हरीशंकर आर्य के संयोजन में विशाल यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में नकल न करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामगोपाल गुप्ता (दाल वाले), शैलकान्ता गुप्ता, स्वतंत्र वाष्र्णेय, जगदीश चन्द्र गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, पुनीत कुमार गुप्ता, डॉ. डी.के. जैन, धर्णेन्द्र कुमार जैन, कुमुद कुमार गुप्ता, इन्द्र वाष्र्णेय, प्रधानाचार्य संजय कुमार मौर्य, उप-प्रधानाचार्य प्रवीन कुमार, वरिष्ठ प्रवक्ता चेतन्य प्रकाश, नीरू गुप्ता, देशबन्धु शर्मा, डॉ. शिव विलास, दाऊदयाल, अजय गौड़, कर्णवीर सिंह, जितेन्द्र सिंह, सतीश कुमार, जितेन्द्र पाल, अनुपम पटेल, रामजीत, सावित्री बघेल, मीरा रानी, नीलम गंगवार, एम.पी. सिंह, रवि शर्मा, अशोक पटेल, प्रमोद कुमार शर्मा एवं सम्पूर्ण स्टाफ का विशेष योगदान रहा। अंत में कॉलेज अध्यक्ष आर.पी. कौशिक ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की सफलता पर शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page