
हाथरस 13 नवम्बर। जनपद के थाना चंदपा क्षेत्र के गांव चन्द्रगढ़ी में उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली पुलिस और एक बैंक कर्मचारी को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीट दिया। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली साकेत कोर्ट ने इस्लाम नाम के एक व्यक्ति को भगोड़ा घोषित किया था। बताया जा रहा है कि इस्लाम ने दिल्ली कैपिटल ट्रस्ट लिमिटेड बैंक से लगभग दो लाख रुपए का लोन लिया था, लेकिन भुगतान किए बिना दिल्ली से फरार हो गया। इसी मामले में बैंक कर्मचारी करन सिंह और दिल्ली पुलिस के सिपाही देवेंद्र कुमार सिंह भगोड़े की गिरफ्तारी और लोन की रिकवरी के लिए गांव चन्द्रगढ़ी, हाथरस पहुंचे थे। जैसे ही टीम ने इस्लाम को पकड़ने की कोशिश की, इस्लाम ने पुलिसकर्मी और बैंक कर्मचारी के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान उसके कुछ साथियों ने दोनों को बंधक बना लिया और जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दिल्ली पुलिस के सिपाही और बैंक कर्मचारी को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। बताया जा रहा है कि इस दौरान भगोड़ा इस्लाम मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।













