हाथरस 18 नवंबर । दून पब्लिक स्कूल के लिए गर्व का विषय है कि विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों ने खेल जगत में एक बार फिर अपना परचम लहराया है। बनारस के डॉ०संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 13 और 14 नवंबर 2025 को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दून पब्लिक स्कूल के दो होनहार छात्रों ने विशेष उपलब्धि प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। जिसमें छात्र तपन सिकरवार ने शॉट पुट(गोला फेंक) में और छात्र अभिषेक चाहर ने डिस्कस थ्रो(तस्तरी फेंक)में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक पर कब्जा किया, तथा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चीफ सेक्रेटरी द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र तथा स्काई बैग देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में दिनांक 10 नवंबर 2025 को अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में आयोजित मंडलीय चयन ट्रायल में हाथरस से चयनित खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस ट्रायल में 9 एथलेटिक्स खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय जूनियर बालक–बालिका प्रतियोगिता के लिए किया गया। जिसमें दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के छात्र तपन सिकरवार एवं अभिषेक चाहर का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। विद्यालय प्रधानाचार्य जे. के. अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर दोनों छात्रों तथा उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा-“दून पब्लिक स्कूल सदैव अपने छात्रों को हर क्षेत्र में उत्कृष्टता के अवसर प्रदान करता है। हमारे खिलाड़ी तपन सिकरवार और अभिषेक चाहर ने न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे हाथरस जिले का गौरव बढ़ाया है। यह उपलब्धि उनकी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। हम आशा करते हैं कि आने वाले वर्षों में हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय परिवार सदैव आपके साथ खड़ा है। मेहनत करते रहिए, सफलता स्वयं आपके कदम चूमेगी।” उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल जीवन में ऊर्जा, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करता है, इसलिए प्रत्येक छात्र को किसी न किसी खेल से जुड़ना चाहिए।














