
हाथरस 11 नवम्बर । शहर के अलीगढ़ रोड स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक हुईं। इस मौके पर संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल विशेष रूप से हाथरस पहुंचे। उनकी मौजूदगी में तय किया गया कि केंद्रीय जीएसटी अफसरों द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में मोर्चा खोला जाएगा। कई व्यापारियों ने कहा कि सीजीएसटी अधिकारियों ने जांच के नाम पर फैक्टरियों के दस्तावेज जबरन मांगे और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया, जिससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। व्यापारियों ने कंछल से मांग की कि ऐसी कार्रवाई पर तत्काल रोक लगवाई जाए और जांच पारदशी तरीके से कराई जाए। कंछल ने भरोसा दिलाया कि मामले को केंद्रीय वित्तमंत्री तक पहुंचाया जाएगा और दोषी अधिकारियों पर हर हाल में कार्रवाई कराई जाएगी। इस मौके पर अनुभव अग्रवाल, मदन मोहन अपना वाले, मोहनलाल अग्रवाल सराफ, महेशचंद्र वर्मा, अशोक कुमार, अभय गर्ग, महेशचंद्र वर्मा, शैलेश शर्मा आदि मौजूद थे।










