
हाथरस 11 नवम्बर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पति, दो नगद व जेठ के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि वह वृत थी। महिला ने अपने पति से उनके बच्चों के लिए खाना बनाने के लिए सामान लाने को कहा। आरोप है कि इसी बात पर पति आक्रोशित हो गया और कहा कि साली यहा क्या तेरा बाप रख गया है, जो तू उड़ाए जा रही है। अपने बाप से बोल वो रुपया भेजेगा, तब सामान लाकर दूंगा। इस बात पर महिला ने पति से कहा कि तुम ब्याह कर लाये हो वो क्यों रुपया भेजेंगे। तुम लाओ तो बना दूंगी नहीं तो खुद भी भूखी रहूंगी और बच्चों को भी भूखा सुला दूगी। इस बात पर पति ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को बन्द कर दिया। और फिर पति, जेठ, दो ननद बुरी तरह हाथों से मारपीट की और गन्दी गन्दी गालियां देना शुरू कर दिया। इस बात का विरोध करने पर मारपीट की। जिससे महिला घायल हो गई। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।










