
हाथरस 11 नवम्बर । कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला माया टॉकीज निवासी 45 वर्षीय महेशचंद्र पुत्र प्यारेलाल की मंगलवार की सुबह अचानक से हालत बिगड़ गई। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। परिजन अधेड़ को अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उनको देखा और मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग रोते हुए शव लेकर घर चले गए। डॉक्टर ने हार्ट अटैक से अधेड़ की मौत होने की संभावना व्यक्त की। वहीं कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ला निवासी टीबी रोगी अधेड़ की अचानक से हालत बिगड़ गई। हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन अधेड़ को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार के लोग शव लेकर घर चले गए।










