
सादाबाद 11 नवंबर । सुबह हुए सड़क हादसे में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के मंस्या गांव के पास सुबह करीब 5:30 बजे हुई, जब किसान खेत से अपनी सब्जियों को बिक्री करने मंडी ले जा रहा था। हादसे में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और क्षतिग्रस्त हो गई। घायल किसान की पहचान घाटमपुर निवासी पुरूषोत्तम पुत्र भगवान दास के रूप में हुई है। वह प्रतिदिन की तरह अपने खेत से सब्जियां लेकर मंडी बेचने जा रहा था। मंस्या गांव के पास उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत घायल पुरूषोत्तम को उठाया और पास के अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, उसका इलाज जारी है। थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फिसलन भरी सड़क के कारण बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई थी। उन्होंने बताया कि घायल किसान सुरक्षित है।










