
सादाबाद 11 नवंबर । मथुरा रोड मंस्या बंबा पर देर शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब वे मथुरा से अपने घर भूडरी जलेसर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी और 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान जलेसर (एटा) के भूडरी निवासी कृष्णपाल सिंह और जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है। ये दोनों रिश्ते में पिता-पुत्र हैं। थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायल पिता-पुत्र को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान के प्रयास कर रही है। घायलों द्वारा तहरीर मिलने पर दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।










