
हाथरस 11 नवम्बर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान का जिलाधिकारी अतुल वत्स ने औचक निरीक्षण कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने तथा परिसर में सुव्यवस्थित साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा कराने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी परिसर के मुख्य गेट के बाहर व अंदर वाहन खड़े मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि भविष्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण करते हुए भर्ती मरीज पवन कुमार, निवासी पदू से हादसे की जानकारी ली। पवन कुमार ने बताया कि भूमि विवाद में विपक्षी पक्ष ने मारपीट की है। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल थाना मुरसान को विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने डॉ. अनुज यादव से मरीज को दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली। वहीं औषधि वितरण कक्ष में फार्मासिस्ट चन्द्रभान सिंह से दवाओं की उपलब्धता संबंधी विवरण प्राप्त किया। दवा वितरण पंजिका व स्टॉक का सत्यापन सही पाया गया। एमओआईसी डॉ. चन्द्रवीर सिंह ने अवगत कराया कि मौसमी बीमारियों — सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार — से प्रभावित मरीज अधिक आ रहे हैं और सभी को आवश्यक दवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। रक्त जांच की सुविधा भी केंद्र पर उपलब्ध है। दंत चिकित्सक कक्ष में डेंटल सर्जन मितांशी सिंह से जानकारी लेने के साथ जिलाधिकारी ने विजिटर पंजिका देखी। कक्ष का प्लास्टर खराब होने पर उन्होंने मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य पर्यवेक्षण अधिकारी वीना सिंह को टीकाकरण में छूटे बच्चों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एक्स-रे कक्ष, एमओआईसी कक्ष, सीसीटीवी संचालन, डीपीएम कक्ष तथा एनबीसीयू/प्रसव कक्ष का भी निरीक्षण किया गया और स्टॉफ से प्रतिमाह होने वाले प्रसवों की जानकारी ली गई। सीएचसी परिसर व शौचालयों की साफ-सफाई संतोषजनक न मिलने पर जिलाधिकारी ने व्यवस्था सुधारने और सभी सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। मुख्य गेट के बाहर गंदगी व जलभराव मिलने पर खंड विकास अधिकारी को तत्काल सफाई एवं जल निकासी की व्यवस्था कराने को कहा। वहीं मार्ग किनारे अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों को हटवाने और भविष्य में ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी मुरसान को निर्देशित किया।











