
हाथरस 11 नवम्बर । शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारू एवं प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंह के साथ देर रात शहर के प्रमुख चौराहों एवं गलियों का भ्रमण कर स्वच्छता व्यवस्था की स्थिति का जायज़ा लिया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रात्रि पाली में तैनात सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति जांची और निर्देश दिए कि निर्धारित समय पर उपस्थित होकर सफाई कार्य को पूरी तत्परता से अंजाम दें। साथ ही नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने की कड़ी चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों से संवाद करते हुए कहा कि सफाई कार्य में यदि किसी प्रकार की बाधा या समस्या आए तो उसे तत्काल प्रशासन की जानकारी में लाया जाए, ताकि समयबद्ध समाधान किया जा सके। इसी दौरान उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित किया कि दुकानों के बाहर कूड़ा न फैलाएं तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग पूरी तरह बंद करें। प्रत्येक दुकान के बाहर डस्टबिन रखने और कूड़ा उसी में डालने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उल्लंघन की स्थिति में दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कई दुकानों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक की सामग्री जप्त कराई गई और चेतावनी दी गई कि पुनरावृत्ति पर कड़ा कदम उठाया जाएगा।











