
हाथरस 11 नवम्बर । बीते सोमवार को अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ़ में आयोजित मंडलीय चयन/ट्रायल में हाथरस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें हाथरस के 09 ऐथलेटिक्स खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय जूनियर बालक/बालिका प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 13 से 14 नवम्बर 2025 तक वाराणसी स्थित डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होगी, जिसमें खिलाड़ी अलीगढ़ मंडल की ओर से प्रतिभाग करेंगे। टीम के साथ अंसार हुसैन को मैनेजर के रूप में चयनित किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में बालक वर्ग से अभिषेक चाहर (डिस्कस प्रथम), तपन सिकरवार (गोला फेंक प्रथम), क्रिश कौशिक (भाला फेंक प्रथम), रोहित कुमार (गोला फेंक द्वितीय), आयुष वर्मा (200 मी. द्वितीय), धर्मेन्द्र कुमार (800 मी. द्वितीय) तथा बालिका वर्ग से अंजली (3000 मी. प्रथम), चंचल (लंबी कूद प्रथम) और चांदनी (गोला फेंक प्रथम) शामिल हैं। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।










