
हाथरस 10 नवंबर । जिलाधिकारी अतुल वत्स ने रात्रि कालीन भ्रमण के दौरान नगर पालिका परिषद, हाथरस में संचालित गोवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्थल पर दो केयरटेकर एवं दो गार्ड उपस्थित पाए गए। वर्तमान में आश्रय स्थल पर लगभग 200 गोवंश आश्रित हैं। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि आगामी शीत ऋतु के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण नहीं की गई हैं। इस पर उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुरूप सभी गोवंश आश्रय स्थलों पर आवश्यक तैयारी तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को भी रात्रि कालीन भ्रमण के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को स्टॉक सत्यापन हेतु आवश्यक अभिलेखों को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गौवंश आश्रय स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं में कमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद हाथरस से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए साथ निरीक्षण के दौरान पाए गए मृत गौवंश का समय से डिस्पोज़ल न किए जाने के कारण संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।












