
हाथरस 10 नवंबर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव की रहने वाले युवक की अपनी चाची से काफी नजदीकी है। वह अपनी चाची की हर बात मानता है और उसको लेकर चिंता भी करता है। यहीं बात परिवार व गांव के लोगों को अच्छी नहीं लगती है। इसी के चलते परिवार के लोग युवक व उसकी चाची पर शक करत हैं। शक किए जाने की बात दोनों को पता चली तो काफी परेशान हुए और फिर दोनों ने एक साथ विषाक्त का सेवन कर लिया। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। परिजन उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।












