
हाथरस 10 नवंबर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव पापरी में सार्वजिनक पेड़ को लेकर विवााद चल रहा है। एक पक्ष ने पेड़ को कटवा दिया। जिसकी लकड़ी रास्ते में पड़ी हुई थी। उसी को हटाने के लिए दूसरे पक्ष ने कहा तो इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते उनके बीच लाठी-डंडे चलने लगे। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। यहां पर हुई मारपीट में एक पक्ष से राजवीर पुत्र मोहनलाल, रूबी पुत्री विजय, मालती पत्नी राजवीर और दूसरे पक्ष से अंगद पुत्र छत्रपाल व लक्ष्मी पुत्र अंगद घायल हो गए। यहां पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से अंगद व लक्ष्मी को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।












