
हाथरस 10 नवंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला भूरा निवासी मिशी पुत्री रवेंद्र, नवलनगर निवासी यामिनी पुत्री जगदीश ई-रिक्शा में सवार हो कॉलेज जा रहीं थी। इसी दौरान आगरा रोड घासमंडी के निकट ई-रिक्शा रूका, इसी बीच पीछे से आई ईको कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे उमें बैठीं दोनों छात्राएं घायल हो गईं। वहीं ई-रिक्शा के पास खड़े सुरेशचंद्र पुत्र करन निवासी मया नगला भी घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। तीनों घायलों को लोगों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों छात्राओं के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।












