
हाथरस 10 नवंबर । कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला गड्डा वाला निवासी प्रशांत की पत्नी प्राची सोमवार की सुबह अपने घर की साफ-सफाई कर रही थीं। सफाई के दौरान अचानक बिजली चली गई और प्राची को तेज प्यास लगी। जिस पर महिला ने अंधेरे में गलती से पानी की बोतल की जगह ज्वलनशील पदार्थ पी लिया। यह ज्वलनशील पदार्थ घर की साफ सफाई के लिए रखा हुआ था। उसे पीने के बाद महिला की हालत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर गई। परिवार के सदस्यों ने उसे उपचार के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर परिवार के लोगों की भीड़ लग गई।












