
हाथरस 10 नवंबर । मुरसान के मोहल्ला मिश्रान गली निवासी मयंक अग्रवाल की मानें तो रविवार की रात को करीब 11 बजे तीन चोर उनके मकान की ऊपरी मंजिल से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान उनके पालतू कुत्ते के भौंकने पर चोरों को भागना पड़ा। कुत्ते के भौंकने और शोर-शराबे के बाद दो चोर मौके से फरार हो गए, जबकि एक चोर पड़ोसी के घर में छिप गया। लोगों ने उसे पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक को हिरासत में ले कर पुलिस थाने चली गई।
मयंक अग्रवाल ने बताया कि दो नवंबर को विकासखंड मुरसान स्थित उनके दूसरे मकान से चोर लाखों रुपये की नकदी और सामान चुरा ले गए थे। मयंक ने पुलिस से जल्द से जल्द दोनों मामलों का खुलासा करने की मांग की है। मुरसान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी का कहना है कि पकड़ा गया युवक नशे की हालत में था। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले की गहनता से जांच करा रहे हैं, ताकि सही जानकारी मिल सके।












