
दिल्ली 10 नवंबर । दिल्ली के लाल किले के पास आज शाम एक कार में धमाका होने से हड़कंप मच गया। यह इलाका हाई-सिक्योरिटी जोन में आता है। धमाके के बाद कार में आग लग गई और घना धुआं उठने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। इलाके को सुरक्षा के मद्देनज़र घेर लिया गया है और जांच जारी है। धमाके की आवाज बहुत तेज थी। यह आवाज कई किलोमीटर तक फैली। लाजपत राय मार्केट में धमाके से आग लग गई। आग लगने से नुकसान हुआ। लाल जैन मंदिर को भी नुकसान पहुंचा। मंदिर के शीशे टूट गए। आसपास की दुकानों के शीशे भी टूट गए। दिल्ली धमाका को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है। अमित शाह ने पुलिस कमिश्नर से मामले की अभी तक की पूरी जानकारी ली है। लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में 12 लोग घायल हुए जिन्हें पास के एलएनजीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दिल्ली के एक स्थानीय निवासी राजधर पांडे ने कहा कि मैंने अपने घर से आग की लपटें देखीं और फिर नीचे आकर देखने लगा कि क्या हुआ है। एक ज़ोरदार धमाका हुआ। मैं पास में ही रहता हूं। विस्फोट के बाद राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, विस्फोट में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। सूत्रों ने एएनआई को बताया कि कई घायलों को एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया है। दमकल की कुल 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट की सूचना मिली थी, जिसके बाद तीन-चार गाड़ियों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा। कुल 7 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है ककि यह धमाका हाई इंटेंसिटी का था। एनआईए की टीम मौके पर भेजी जा रही हैं। फायर ब्रिगेड के पास धमाके की सूचना 6 बजकर 55 मिनट पर आई थी। दिल्ली पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।












