
सादाबाद 10 नवंबर । क्षेत्र में नहर, रजवाहों की सफाई के बाद सियारों और अन्य जंगली जानवरों का आतंक बढ़ गया है। अपने ठिकाने उजड़ने के बाद ये जानवर अब बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं और लोगों पर हमला कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में इन हमलों में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद में एक दर्जन से अधिक घायल उपचार के लिए पहुंचे। चिकित्सा कर्मियों ने उनका इलाज किया और एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए। कुछ दिन पहले सादाबाद की नई बस्ती मुकेरखाना में भी एक सियार ने लोगों पर हमला किया था, जिसे ग्रामीणों ने घेरकर मार डाला था। लगातार हो रहे इन हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। रात के समय खेतों की रखवाली करने वाले किसान अब अपनी सुरक्षा के लिए लाठी-डंडे लेकर चौकीदारी करने को मजबूर हैं। ग्रामीण प्रशासन से इन जंगली जानवरों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दानवीर सिंह ने बताया कि पहले अस्पताल में मुख्य रूप से कुत्ते और बंदर के काटने के मरीज आते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सियार और गीदड़ के काटने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।












