
सादाबाद 10 नवंबर । मथुरा मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना तब हुई जब 35 वर्षीय इमामुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन अपने गांव सरौंठ से एक शादी समारोह में शामिल होकर गोकुल लौट रहे थे। रात के समय मथुरा-हाथरस जनपद की सीमा पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। मृतक की पहचान कुरसंडा निवासी इमामुद्दीन के रूप में हुई है। वह वर्तमान में गोकुल में रहकर कार्य कर रहे थे। इमामुद्दीन अपने एक परिचित की शादी में शामिल होने सरौंठ गांव आए थे। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। परिजन और ग्रामीण घायल इमामुद्दीन को तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।












