
सादाबाद 10 नवंबर । मुरसान रोड पर शेरपुर गांव के पास एक स्कूटर वन गाय के बच्चे से टकरा गया। इस दुर्घटना में स्कूटर सवार सादाबाद निवासी रवि और कुलदीप घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, रवि पुत्र मुन्ना लाल और कुलदीप पुत्र मुन्ना लाल सादाबाद से स्कूटर द्वारा मुरसान मार्ग होते हुए कोटा गांव जा रहे थे। शेरपुर से आगे निकलते ही अचानक एक वनगाय का बच्चा सड़क पर आ गया, जिससे उनका स्कूटर अनियंत्रित होकर टकरा गया। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायलों की मदद की और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद पहुंचाया। डॉक्टरों ने दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार दिया।












