
हाथरस 10 नवंबर । जनपद में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं से लोगों को निजात दिलाने की मांग को लेकर दी हाथरस मर्चेंट चेंबर ने शनिवार को जिलाधिकारी हाथरस को एक ज्ञापन सौंपा। संस्था द्वारा नवागत जिलाधिकारी के पद पर आसीन होने पर उनका स्वागत करते हुए कहा गया कि उनके नेतृत्व में जनपद का विकास प्रगतिशील दिशा में होगा, जिसका प्रमाण अन्य जनपदों में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य हैं। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि हाथरस जनपद के गठन (1997) के बाद से दोपहिया व चारपहिया वाहनों की संख्या कई गुना बढ़ चुकी है, लेकिन ट्रैफिक सुविधाओं का विस्तार न होने के कारण सड़क दुर्घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। आगरा-अलीगढ़ रोड, मथुरा रोड, सिकंदराराव रोड सहित जिला मुख्यालय के आसपास अधिकांश मार्गों पर भारी यातायात दबाव रहता है, परंतु सुविधा के नाम पर कोई ठोस परिवर्तन नहीं हुआ है।
विशेष रूप से हाल ही में 6 नवंबर 2025 को समामई के निकट हुए सड़क हादसे ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया। संस्था ने कहा कि सासनी एवं सादाबाद में डिवाइडरयुक्त सड़कें हैं, लेकिन जिला मुख्यालय में आज तक एक भी ऐसी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। नतीजतन आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है और दुर्घटनाओं में जनहानि बढ़ती जा रही है। अस्पतालों एवं ट्रॉमा सेंटर जैसी आपात चिकित्सकीय सुविधाओं की भी कमी बताई गई। संस्था ने मांग की कि सड़क चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण, ट्रैफिक लाइट, यू-टर्न व्यवस्था और अतिक्रमण हटाए जाने के साथ-साथ ट्रॉमा सेंटर की स्थापना की दिशा में तत्काल प्रभावी कदम उठाए जाएँ, जिससे जनपद में होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। ज्ञापन सौंपने वालों में मर्चेंट चेंबर के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गोयल, व्यापार मंडल से विष्णु गौतम, फेडरेशन से सुरेश अग्रवाल, औद्योगिक क्षेत्र से अभय गर्ग, दीपक बूटिया, संजीव आंधीवाल, राहुल गुप्ता, रवि वशिष्ठ, तरुण, पंकज, राम अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल एवं शैलेंद्र शर्मा शामिल रहे।









