
हाथरस 10 नवंबर । जिला खेल कार्यालय हाथरस द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में पं. दीनदयाल उपाध्याय सीनियर पुरुष एवं महिला जूडो ट्रायल का आयोजन किया गया। ट्रायल में जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया। चयन/ट्रायल उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव की देखरेख में सम्पन्न हुआ। चयनित खिलाड़ियों को आगामी 11 नवंबर 2025 को अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगढ़ में आयोजित होने वाली मण्डलीय जूडो चयन/ट्रायल में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा, जहाँ वे अपने जौहर दिखाते हुए जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। पुरुष वर्ग में नितिन चौधरी, गोविन्द सिंह और देव चौधरी का चयन किया गया है। वहीं महिला वर्ग में अम्रता सिसौधिया और स्मृता सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चयन सूची में स्थान बनाया है। जिला खेल कार्यालय द्वारा चयनित सभी खिलाड़ियों को अलीगढ़ में होने वाले अगले चरण के लिए शुभकामनाएँ दी गई हैं।












