
हाथरस 09 नवंबर । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव गढ़ी परती बनारसी निवासी सुरेंद्र सिंह के भूसे के घेर में अचानक आग लग गई। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। उन्होंने धूल, मिट्टी और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पशुओं का सारा भूसा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के प्रयासों के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। ग्रामीण नंदू ठाकुर और पुष्पेंद्र ने बताया कि उन्होंने आग बुझाने के लिए काफी कोशिशें कीं, लेकिन सफलता नहीं मिली। आग में पूरा भूसा जलकर राख हो गया।










